सुधा दूध पीने से बच्चों का होगा शारीरिक एवं मानसिक विकास : डीएम

0

दरभंगा । बाल विकास परियोजना दरभंगा ग्रामीण के अंतर्गत रानीपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 223 पर मुखिया राज कुमार दास की अध्यक्षता में सुधा दूध पाउडर वितरण का शुभारंभ डीएम डॉ. चंद्रशेखर ¨सह ने किया छोटे-छोटे बच्चों को दूध पिला कर किया। डीएम ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह बुधवार को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को सुधा पाउडर से बने दूध पिलाई जाएगी। जिसमें दूध की मात्रा 18 ग्राम एवं पानी का मात्रा 150 एमएल होगी। कहा कि दूध पीने से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। बाद में इसके लिए सभी परियोजनाओं में दो मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जाएगा। जिसे अंब्रेला आंगनवाड़ी प्ले स्कूल का नाम दिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंचायत के मुखिया ने कहा कि बच्चों के बीच दूध देने की प्रक्रिया की शुरुआत कर सरकार ने बहुत ही सफल प्रयास किया है। मौके पर डीपीओ आइसीडीएस अलका अम्रपाली, प्रखंड उप प्रमुख पूनम देवी, डीपीआरओ रविशंकर तिवारी, बीडीओ सदर रवि सिन्हा, सीडीपीओ गुंजना कुमारी, डाटा इंट्री ऑपरेटर अवध कुमार, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सोनी कुमारी, सुलेखा कुमारी एवं सरिता कुमारी मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here