दरभंगा,संवाददाता । सूबे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दरभंगा आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। भारी संख्या में पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारियों की तैनाती की गई थी। प्रतिमा अनावरण स्थल और मंच तक जहां मुख्य मंत्री का हेलीकॉप्टर उतारने की व्यवस्था की गई थी। वहां की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक- चौबंध थी। सारी गतिविधियों पर आइजी पंकज दाराद व एसएसपी गरिमा मलिक की पैनी नजर थी। एक-एक ¨बदुओं पर गहराई से ध्यान दिया जा रहा था। ताकि, किसी प्रकार की सुरक्षा में कोई चूक न हो। हालांकि, अंतिम क्षण में सीधा सीएम कुमार हवाई अड्डा पहुंचे और शौभन-एकमी बाइपास होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे । इस दौरान सरकार के साथ पूरा प्रशासनिक काफिला साथ चल रहा था। दिल्ली मोड़ से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सीएम की सुरक्षा में पांच सौ पुलिस कर्मियों व पदाधिकारियों को तैनात किया गया था। सभी सुरक्षा प्वाइंट पर अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। साथ ही रास्ता में पड़ने वाले सभी चौक-चौराहे व भीड़-भाड़ वाले जगहों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात थे। साथ ही मुख्यालय से समय-समय पर संबंधित जगहों पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया जा रहा था। आगमन दौरान वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए जगह-जगह पर बरिगेटिंग की व्यवस्था की गई थी। सिग्नल मिलते ही बैरिकेडिंग के माध्यम से परिचालन को रोक दिया गया।हालांकि, इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं रह जाए इसलिए कार्यक्रम स्थल के चार जगहों पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया था। सुरक्षा कर्मी सभी को बारी-बारी से प्रवेश करा रहे थे। वहीं महिला बल की विशेष तैनाती की गई थी।
