सांसद ने ‘दरभंगा बम विस्फोट’ मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की

0

दरभंगा। स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर ने विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के आजमनगर मोहल्ले में हुए बम विस्फोट वाले स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षतिग्रस्त मकान और अगल-बगल के मकानों को देखने के बाद कहा कि इस दृश्य को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा कि धमाका बहुत ही जबरदस्त हुआ था और यह कोई सामान्य धमाका नहीं था। निरीक्षण के क्रम में लोगों ने उन्हें बताया कि धमाका जबरदस्त हुआ था। इससे अगल-बगल के लोग सहम गए थे और अभी तक उनके मन में धमाका की आवाज निकल नहीं पाई है। सांसद ने कहा कि मिथिला क्षेत्र के इन इलाकों से कई आतंकी व आइएसआइ एजेंट पहले भी पकड़े जा चुके है और पूर्व में दरभंगा में राष्ट्र विरोधी नारे भी लगाए जा चुके है। ऐसा प्रतीत होता है कि दरभंगा राष्ट्र विरोधी तत्वों का केंद्र बनता जा रहा है, जहां आतंक का जाल बिछा हुआ है। बता दें कि सांसद ने इस भयानक घटना के घटित होने के तुरंत बाद ही घटना के संबंध में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से दूरभाष पर बात की और मिथिला प्रक्षेत्र के आइजी से भी मिलकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की। सांसद ने कहा कि मिथिला सहित गंगा के इस पार उत्तर बिहार की आबादी को देखते हुए आंतरिक सुरक्षा दृष्टिकोण से गृह मंत्री श्री अमित शाह से वे मुलाकात करेंगे। मौके पर सांसद के साथ संघ के विभाग कार्यवाहक दिलीप जी, भाजपा जिला प्रवक्ता तनवीर हसन, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बालेंदु झा, जिला मीडिया प्रभारी प्रेम कुमार मिश्रा, जय भरद्वाज, नितिन कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here