मधुबनी। जयनगर प्रखंड के दुल्लीपटटी पंचायत में बनने वाले पीसीसी सड़क का शिलान्यास सांसद वीरेन्द्र चौधरी द्वारा शुक्रवार को किया। जबकि देवधा उतरी पंचायत स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में बनाये गये सामुदायिक भवन एवं जमा दो उच्च विद्यालय के खेल मैदान में बनाये गये ड्रे¨सग रूम का उद्घाटन सांसद द्वारा किया गया।सभी योजनाएं सांसद ऐच्छिक कोष से संचालित होना है। सांसद ने दुल्लीपट्टी गांव में एनएच 527 बी कैलाश ¨सह के घर के पास से राजेन्द्र ¨सह के घर होते हुए बासो पंडित के कूएं तक लगभग 15 लाख रूपये की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। जयनगर प्रखंड के देवधा रामजानकी मन्दिर परिसर में लगभग 15 लाख रुपये लागत से बनी सामूदायिक भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने जयनगर उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में लगभग 15 लाख की लागत से बनने वाली खिलाड़ियों के लिए ड्रे¨सग रूम का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख सचिन कुमार ¨सह, हरिश्चन्द्र शर्मा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष किसुनदेव सहनी, सांसद प्रतिनिधि पुरूषोत्तम गुप्ता, उपेन्द्र राम, नगर अध्यक्ष विकासचन्द्र, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष पंकज ¨सह राठौर, पंसस पुरूषोत्तम झा सतन, पंचायत अध्यक्ष संतोष साह, राजकुमार साह, पंकज चैधरी, मनोज ¨सह, विवेक ठाकुर, सुमित कर्ण, सुभाष झा, नारायण झा, नीरज कुमार समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। सांसद सहित आगत अतिथियों को पाग माला और दोपटा पहना कर सम्मानित किया गया।
