बिहार : दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने अपने एक माह के वेतन को प्रधानमंत्री आपदा कोष में देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सेवा में दिया गया दान महादान की श्रेणी में आता है। विदित हो कि सांसद श्री ठाकुर अपने सांसद निधि से एक करोड़ (10000000 )रुपये पहले ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए दरभंगा जिला प्रशासन को पत्र निर्गत कर चुके हैं। शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर सांसद ने आज पीड़ितों के मदद में अपने 1 महीने का वेतन भी प्रधानमंत्री आपदा कोष में दे रहे। सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने विपदा के इस घड़ी में आम लोगों के लिए विभिन्न मदों के लिए जिस प्रकार राहत पैकेज की घोषणा की है उससे निश्चय ही करोड़ों जरूरतमंद आम
लोगों को राहत मिलेगी।साथ ही सांसद ने आम जनता से भी इस विपदा कि घङी में आगे आकर प्रधानमंत्री आपदा कोष में दान की अपील करते हुए कहा कि इस तरह के कार्य से राष्ट्र और समाज के साथ मानवता को नई दिशा देने में मजबूती और राहत मिलती है। इसलिए राष्ट्रीय आपदा के इस मुश्किल दौर में प्रधानमंत्री आपदा कोष में राशि दान कर ज़रूरतमंदों की सहायता अवश्य करें। उन्होंने आवश्यकता पङने पर और भी हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है।
इसके अलावा सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि मैं लगातार दरभंगा के अधिकारियों से और स्वास्थ्य पदाधिकारियों से संपर्क में हूं और चल रहे सभी जांच, बचाव,व सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों का लगातार मॉनिटरिंग कर रहा हूं विपदा के समय में उन्होंने सभी लोगों से सरकार के निर्देशों का पालन करने और सरकारी कर्मियों को सहयोग करने की अपील की है। सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपने पड़ोस में रहने वाले मजदूर और अक्षम लोगों के साथ साथ निरीह पशु पक्षियों के मदद और सेवा की अपील भी की है।
