दरभंगा । स्थानीय सांसद श्री कीर्ति झा आजाद ने भूजल में गिरावट की वज़ह से दरभंगा के लोगों को होने वाली समस्या को संसद में उठाया है। गुरुवार को संसद में लोकसभा अधिनियम 377 के अंतर्गत कृषि एवं पेयजल मंत्रालय से अपनी मांग रखते हुए सांसद ने कहा कि दरभंगा में भूजल का स्तर नीचे चले जाने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दरभंगा संसदीय क्षेत्र के कई प्रखंडों में जलस्तर सामान्य स्तर से काफी नीचे चला गया है। क्षेत्रवासी गंभीर जलसंकट से जूझ रहे हैं। सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जल समस्या गंभीर रूप ले चुका है। पेयजल अभाव के साथ-साथ क्षेत्र में इस जल समस्या से कृषि को काफी नुकसान पहुंचा है। इससे दरभंगा व आसपास के किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र के किसानों को हुए नुकसान के लिए उन्हें तत्काल उचित राहत राशि मुहैया करायी जाए और क्षेत्र को सुलभ पेयजल आपूर्ति बहाल कराने के लिए उचित पैकेज की व्यवस्था की जाए। भविष्य में क्षेत्र में जल संकट ना हो, इसके लिए सरकार इस मामले में संज्ञान ले और इसके निदान के लिए जो भी संसाधन उपलब्ध करवाने पड़े वह उपलब्ध कराए जाएं। किसानों को होने वाली समस्या पर उन्होंने सरकार से विशेष ध्यान देने की अपील की।
