समान काम के लिए समान वेतन को ले प्रखंड मुख्यालयों पर शिक्षकों का धरना

0

दरभंगा,संवाददाता । बिहार राज शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के निर्णय अनुसार शनिवार को समान काम के बदले समान वेतन, पुरानी पेंशन नीति सहित सात सूत्री मांगों को लेकर नियमित व नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन और उपवास किया। पटना में 18 जुलाई को प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों पर सरकार के निर्देश पर पुलिस ने बर्बर रूप से लाठीचार्ज किया। इसमें दर्जनों शिक्षक घायल हो गए। महिला शिक्षकों को भी पुलिस की लाठी खानी पड़ी। शिक्षक नेताओं पर मुकदमे भी किए गए। इस बात को लेकर भी शिक्षकों में आक्रोश रहा। प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों से 17 अगस्त को जिला मुख्यालय एवं 5 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में संघ के धरना-प्रदर्शन में शामिल होने की अपील भी की गई। बेनीपुर : प्राथमिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष रामनरेश यादव व शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सचिव मो. रब्बानी अंसारी की संयुक्त अध्यक्षता में धरना दिया गया। धरना में विरेंद्र पासवान, हरेंद्र कुमार भास्कर, छोटे लाल पासवान, रंजीत कुमार झा, शैलेंद्र झा, सज्जन पासवान, रविद्र लाल रमण, सरिता भारती, रत्ना कुमारी, भारती कुमारी, ज्योति कुमारी, विनोद पासवान, भवेश कुमार, मो. वसीम अख्तर, दिवाकर राय सहित दर्जनों शिक्षक शामिल हुए। केवटी : प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुमार झा की अध्यक्षता में धरना हुआ। संचालन शशिभूषण मंडल के किया। धरना में नवीन कुमार मिश्रा, सत्यदेव ठाकुर, गुड्डी कुमारी, सुबोध कुमार, संतोष कुमार लखमणि, अजय कुमार मिश्र, अनिल कुमार अनल, शारदा मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, मो. अलकमा, सरोज कुमार झा, इंद्रजीत कुमार, मिथिलेश कुमार मंडल, मो. सूफियान, अबू तारिक, कुरबान गनी, प्रमोद कुमार, मो. अब्दुल्लाह सहित कई शिक्षक शामिल रहे। बीडीओ को मांग पत्र सौंपा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here