दरभंगा। समस्तीपुर जिला के सरायरंजन में हुई रोहन की हत्या के विरोध में रविवार को विश्व ¨हदू परिषद सह बजरंग दल की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया। राजीव रंजन मधुकर के नेतृत्व में जुलूस कर्पूरी चौक से लहेरियासराय टावर तक निकाला गया। इस दौरान हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की गई। चेतावनी दी कि यदि हत्यारे की फांसी की सजा नहीं हुई तो दल पूरे शहर को जाम करेगा। मौके पर धर्म कुमार, सुमित राय, छितन बारी, विकाश, दिनेश, शंकर, विक्की, प्रेम विपुल आदि मौजूद थे।
