दरभंगा । सांसद कीर्ति झा आजाद ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से श्रमिकों के मकान निर्माण के लिए दी जाने वाली डेढ़ लाख की सहायता राशि व श्रमिकों के बच्चों के शिक्षा के लिए ढाई सौ से 15 हजार की छात्रवृति देने में सरकार उदासीन है। सांसद ने बताया कि वर्ष 2014 से आजतक छात्रवृति मद में दरभंगा में मात्र 24570 छात्रवृति दी गयी है। साथ ही समेकित आवास योजना में 4 लाख की राशि खर्च हुई है।
सांसद श्री कीर्ति आजाद द्वारा सदन में इस संबंध में प्रश्न संख्या 51 से जानकारी मांगी गई कि दरभंगा में इस मद से कितने कामगारों को लाभ दिया गया है जिसपर मंत्रालय ने चौंकाने वाले आंकड़े सामने पेश किए हैं। यह सोचनीय विषय है। श्रमिको तथा कामगारों के हितों की बात करने वाली राज्य एवं केंद्र सरकार क्षेत्र के श्रमिकों तथा कामगारों के प्रति संवेदनहीन है। इस प्रकार का व्यवहार पूर्व सरकारों में देखने को नहीं मिला।
