दरभंगा । शनिवार को संध्या जिले के लहेरियासराय स्थित डरहार गाँव मे बिहार प्रदेश किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष सह मधुबनी लोक सभा के प्रभारी डा० मुरारी मोहन झा के आवास पर दरभंगा ज़िला किसान मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष मणि कांत मिश्र जी की अध्यक्षता में पुलवामा हमले में 42 शहीद हुए जवानों श्रद्धॉंजलि देने एवं शोकसभा का आयोजन किया गया।
सभी उपस्थित लोगों ने मृत आत्मा की शान्ति के लिए श्रद्धॉंजलि दी। किसान मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष मणिकांत मिश्र ने आतंकियों की कायराना हरकत की निंदा की और कहा की जल्द से जल्द आतंकियों को भी करी से करी सज़ा दी जाय।
मौक़े पर उपस्थित किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डा० मुरारी मोहन झा ने कहा की आतंकियों को ऐसा जवाब मिले की दुबारा कभी ऐसी हरकत करने से भी घबराये । पुलवामा के आतंकियों के साथ-साथ पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को समर्थन देने वाले एवं समय-समय पर पत्थरबाज़ों को मौलिक समर्थन देने वाले वहॉं के पूर्व मुख्यमंत्रीयो के उपर भी कठोर से कठोर कार्रवाई की जाय एवं वैसे राजनैतिक पार्टीयों का रजिस्ट्रेशन समाप्त कर वैसे लोगों को भी ऐसी सज़ा मिले ताकि पुरा विश्व देखे और षड्यंत्रकारी द्वारा ऐसी जुर्रत न करे।
वहॉं के पत्थरबाज़ नौजवानों को भी पहचान कर सभी को ऐसी सज़ा दी जाय ताकि यह जो प्रदूषण वहॉं फैला रहे हैं उससे सभी लोग सीख ले सकें और फिर दोवारा ऐसी ग़लती करने का हिम्मत भी न करें। अलगाववाद की दो कल्पना करते हैं उसे जड़ से समाप्त करने के लिए यह सबसे ज़रूरी है।
इस मौक़े पर किसान मोर्चा के ज़िला उपाध्याय डा० भुवनेश्वर मिस्र, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ज्योति क्रिशन झा,राम उदित चौधरी,नगर किसान मोर्चा अध्यक्ष फगूनी कमती,प्रदीप आनन्द,ज़िला मंत्री सुमित कुमार झा, डा० आनन्द झा,अशोक चौधरी, डा० आनन्द झा,अमित चौधरी,प्रमोद भगत,ज़िला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी,विमलेश चौधरी,शंकर मिस्र,कैलाशपुती गिरि,गूडू चौधरी,राजीव चौधरी,राजेश सिंह,ओम प्रकाश कामत,शिव कुमार,जय कामत,डा० शम्भु कुमार सिंह,अशोक प्रियदर्शी,एवं अन्य कई एक लोग उपस्थित थे।
