पटना, 23 मार्च।
जक्कनपुर थाने के रामविलास चैक के पास एक चैका देने वाला मामला सामने आया हैं। जहाॅ पत्नी ने अपने पति के बिजनेस का भंडा फोड़ा। जानकारी के अनुसार शराब तस्कर रिंकेश कुमार ने अपनी पत्नी आरती देवी की शराब पीने के बाद खुब पिटाई की। जिससे पत्नी को बहुत गुस्सा आया और गुस्सा में पत्नी ने पुलिस को फोन कर दिया मौके पर पहुॅची पुलिस ने
रिंकेश के पास से शराब की बोतल बरामद की गयी और एक मैगजीन व कारतूस भी जब्त किया उसके बाद रिंकेश की मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया। जाॅच के दौरान पता चला कि रिंकेश ने शराब पी थी। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। रिंकेश शराब की डिलिवरी करता था। वह पत्नी के साथ हमेशा मारपीट करता था।
रिंकेश को पुलिस ने पकड़ लिया और उसे जेल भी भेज दिया। साथ ही पुलिस ने उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया जिसमें कुछ-कुछ देर पर ही कॉल आ रहा था और, उधर से कॉल करने वाला शराब पहुंचाने के लिए डिमांड कर रहा था। पुलिस भी इस कॉल से परेशान थी। इसके साथ ही उन लोगों के मोबाइल नंबर को नोट कर रही थी ताकि उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके।
