वेब मीडिया की टीम ने दैनिक भास्कर को हरा कर मीडिया कप के सेमीफाइनल में पहुँचा। न्यूज़ ऑफ मिथिला

0

दरभंगा: प्रमंडलीय मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दैनिक भास्कर को पराजित कर वेब मीडिया एकादश की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी। वहीं मधुबनी प्रेस एलेवन के खिलाफ हिंदुस्तान एकादश को वाक ओवर मिल गया। डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में हिंदुस्तान को मधुबनी के खिलाफ वाक ओवर मिल गया। इसके साथ ही दो अंक भी हासिल हो गये। दूसरे मैच में वेब मीडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 112 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें राहुल ने सबसे अधिक 19 रनों का योगदान किया। संजय ने 17 व समीर ने 15 नाबाद रन बनाये। सबसे अधिक योगदान अतिरिक्त रनों का रहा। भास्कर के गेंदबाजों ने 28 अतिरिक्त रन दिये। भास्कर की ओर से रंजीत व अलीन्द्र ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि राकेश को दो तथा शिवजी को एक सफलता मिली। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दैनिक भास्कर की पूरी टीम 13.1 ओवर में महज 36 रनों पर धराशायी हो गयी। शिवजी के नाबाद 11 रनों के अलावा एक भी बल्लेबाज दहाई आंकड़ा को नहीं छू सके। रंजीत ने नौ रनों का योगदान दिया। वेब मीडिया की ओर से घनश्याम को तीन, राहुल को दो तथा संजय, वरुण, एम. राजा तथा समीर को एक-एक विकेट चटकाने में सफलता मिली। अब पुल-ए के दो लीग मैच बुधवार को तथा आखिरी लीग मैच गुरुवार को खेला जायेगा। इसके बाद शुक्रवार को दोनों पुल की सर्वश्रेष्ठ चार टीमों के बीच सेमीफाइनल होगा। इसकी विजेता टीमों के बीच फाइनल आठ मार्च को खेला जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here