दरभंगा । पिछले एक दशक में हुए विकास कार्यों ने जेडीयू नेता संजय कुमार झा को मिथिला का विकास पुरुष साबित कर दिया है। मिथिलाचंल के विकास में जदयू के राष्ट्रीय महसचिव संजय झा के अहम योगदान को नकारा नही जा सकता है। उक्त बातें संजय झा फ्रेंड्स क्लब के संयोजक समीर झा ने कहीं। श्री झा ने कहा कि दरभंगा से हवाई सेवा, मधुबनी जिले के झंझारपुर में मेडिकल कालेज की स्थापना, संग्राम में पालिटेकनिक कालेज के अलावा जिले में इंजिनीयरिगं कालेज की पहल जैसे विकास कार्य जिले के विकास को नई मंजिल पर पहुंचाएगा। श्री झा ने कहा कि दरभंगा-मधुबनी जिला सहित मिथिलाचंल के विकास के लिए नीतीश सरकार द्वारा किए गए कार्यों को यहां के लोग भूल नही सकते है। निश्चित रुप से इसका जदयू के साथ भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में लाभ मिलेगा। नीतीश सरकार द्वारा हर घर शौचालय, घरों तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति संभव हो सका है। अन्य विकास योजनाओं को धरातल पर लागू होने के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की सुरत बदलने में नीतीश सरकार भरपूर प्रयास की है। मधुबनी पेंटिंग के क्षेत्र में जिले के कलाकारों का नया मुकाम दिलाने में नीतीश सरकार के साथ-साथ जदयू के राष्ट्रीय महसचिव संजय झा का योगदान सराहनीय रहा है। मिथिलाचंल के विकास के दिशा में नीतीश सरकार का प्रयास जारी है। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम से हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा ग्रामीण स्तर तक बहाल हो रहा है। डिजिटल लेन-देन की परम्परा आगामी वर्षों में पूरी तरह विकसित हो जाएगी। नोटबंदी की अवधि में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के दिशा में सरकार की हर संभव प्रयास काफी सार्थक साबित हुआ है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जदयू व भाजपा के हौसले बुलंद है।
