दरभंगा । अनुमंडल अनुश्रवण समिति खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सदर की बैठक शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सदस्य अशोक नायक ने प्रश्न उठाया कि सरकारी नियमों के अनुकूल समिति की बैठक प्रत्येक महीने होनी थी, लेकिन बैठक दो वर्षों के बाद बुलाई गई है। उपभोक्ता को समय पर अनाज उपलब्ध नहीं कराया जाता है। हायाघाट गोदाम मैनेजर और एमओ की मिलीभगत से राशन की कालाबाजारी होती है। पूर्व जिला परिषद अधयक्ष भोला सहनी ने डीलर पर राशन वितरण नहीं करने का आरोप लगाया। गगन झा ने कहा कि शहर में ठेला मिट्टी तेल वितरण सही ठंग से नहीं हो रहा है, और 34.35 रुपये प्रति लीटर की दर से कीमत लिया जा रहा है। जिला परिषद अध्यक्ष गीता देवी ने कहा कि जब डोर स्टेप डिलेवरी होती हैं तो गोदाम पर डीलर क्या करता है। गोदाम मैनेजर अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाएं और जनवितरण प्रणाली दुकानों का गंभीरतापूर्वक निरीक्षण हो। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को बैठक आयोजित होगी। प्रत्येक माह का राशन उठाव एवं वितरण विवरणी बैठक में उपलब्ध करा दिया जाएगा। वाट्सअप नंबर पर भी गड़बड़ी की सूचना देने पर कार्रवाई होगी। ठेला मिट्टी तेल की कीमत 31 रुपया लीटर देना है। तय कीमत से ज्यादा लेने पर कार्रवाई होगी।मौके पर सुनील भारती, उपेंद्र साह, शैलेंद्र मोहन झा, पप्पू ¨सह, रामकुमार झा, गौरी देवी, आरती कुमारी आदि मौजूद थी।
