लोहना रोड-मुक्तापुर नई रेल परियोजना को बजट में किया जाए शामिल : कीर्ति

0

दरभंगा । स्थानीय सांसद कीर्ति झा आजाद ने लोहना रोड -मुक्तापुर नई रेल परियोजना को आगामी बजट में शामिल कराने की मांग की है। इस रेलखंड का रेलवे के अभियंत्रण विभाग द्वारा दो बार सर्वे किया जा चुका है। रेलमंत्री को दिए गए पत्र में सांसद आजाद ने कहा है कि 87 किलोमीटर लंबी इस रेल परियोजना में प्राक्कलन का कार्य भी अभियंत्रण विभाग ने पूरा कर लिया है। इस रेलखंड में स्टेशन का निर्माण कार्य प्रस्तावित है जिसमें लोहना रोड ,खेतवार, कुर्शों, अलीनगर रोड ,पाली बिरोल ,तिरमुहानी रोड, बहेड़ी सहसराम,खराड़ी मुक्तापुर रेलवे आदि शामिल है। यहां संपूर्ण क्षेत्र यातायात एवं वार्ड की गंभीर समस्याओं से दशकों से जूझ रहा है।

दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिलों के विस्तृत भू-भाग की जनसंख्या को इस नई रेल परियोजना से लाभ मिल पाएगा। राजस्व की दृष्टि से भी यह परियोजना रेलवे के लिए लाभकारी साबित होने वाली है।
आजाद ने कहा है कि सकरी हसनपुर रेल परियोजना का कार्य मंथर गति से चल रहा है । हरनगर स्टेशन के बाद निर्माण कार्य ठप्प है । लोहना रोड-मुक्तापुर रेल परियोजना के कार्यान्वयन के लिए जनता वर्षों से बाट जोह रही है। खेदजनक है कि दरभंगा समस्तीपुर मधुबनी जिलों में यात्री सुविधा के लिए रेलवे विस्तारीकरण का कार्य प्रायः नहीं हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here