दरभंगा । बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल जी ठाकुर ने शुक्रवार को परिवार संपर्क अभियान चलाया। श्री ठाकुर बहेड़ी के पश्चिमी पंचायत में बूथ नंबर 217 एवं 218 पर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि भारत में विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत की गई है। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हर मरीजों को इलाज कराने में काफी सुविधा होगी। स्वास्थ्य बीमा के तहत 59 लाख परिवारों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा। वहीं 2022 तक हर गरीबों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया जाएगा। कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को फिर से मजबूत करें।
