प्रो०विनोद कुमार चौधरी आज 40 वर्षों के सेवा के बाद सेवानिवृत्त
दरभंगा : प्रसिद्ध समाजशास्त्री प्रो०विनोद कुमार चौधरी गुरुवार को 40 वर्षों के सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए। वर्तमान में वे ल० ना० मि०विश्वविद्यालय समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष एवं समाज विज्ञान संकाय के संकाय अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। वर्ष 2008 में वे 6 वर्षों के लिए बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए तथा विधान परिषद के जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति अध्यक्ष भी रहे। समाजशास्त्र के प्रचार-प्रसार में उनकी बड़ी भूमिका रही। उन्होंने लॉकडाउन की अवधि में सामाजिक दूरी के स्थान पर शारीरिक दूरी शब्द का प्रयोग कर चर्चा में आए। बाद में पीएमओ एवं प्रधानमंत्री ने भी शारीरिक शब्द का प्रयोग किया।
दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर गाँव के रहने वाले प्रो. विनोद कुमार चौधरी जदयू के दिवंगत नेता उमाकांत चौधरी के पुत्र हैं। हाल ही में प्रो. चौधरी की पुत्री पुुष्पम प्रिया चौधरी विज्ञापन के जरिए सुर्खियों में आई थी और ख़ुद को बिहार की मुख्यमंत्री का दावेदार बता रही है।
