दरभंगा,संवाददाता । डीएमसी मैदान में रविवार को रोटरी क्लब दरभंगा की ओर आयोजित साहिल हुंडई रोटरी मेला का उद्घाटन राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने किया। वहीं प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बरबड़े ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए लक्की ड्रॉ के विजेता को पुरस्कृत किया। ललित यादव को प्रथम पुरस्कार में होंडा ड्रीम युगा बाइक दिया गया । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में काफी भीड़ रही। मेले में चार पहिया वाहनों में साहिल हुंडई, रूद्रा टोयोटा, अरना फोर्ट, बौक्स बैगन, शिव शक्ति,महिन्द्रा, रिनाल्ट एवं दो पहिया वाहन के एसएस होंडा, श्रीबजाज, विक्की टीवीएस, रॉयल इंफिल्ड के स्टॉलों पर काफी भीड़ देखी गई। वहीं प्रमुख कपड़ों के अग्रवाल ड्रेसेज, वाटिका ड्रेसे, साड़ी हाउस बोग्स बुटिक आदि स्टॉलों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। मेले में निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम को बेहतर करने के लिए म्यूजिकल कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। गोगिया सरकार का जादू, मिस्टर दरभंगा व मिस दरभंगा के आयोजन का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। रोटरी अध्यक्ष डॉ. हरिदामोदर सिंह ने बताया कि इस मेले से जो आमदनी हुई है उस राशि को शहीद हुए सैनिकों के परिवार को भेजा जाएगा। निदेशक बंटी वोहरा एवं मेला के प्रायोजक डॉ. सतीश ¨सह मेला को सफल बनाने के लिए काफी सक्रिय दिखे। मौके पर शिवभगवान गुप्ता, डॉ. बीएन मिश्र, डॉ. राजेश द्विवेदी, डॉ. गौड़ी शंकर झा, डॉ. मणिशंकर, डॉ. अशोक यादव आदि उपस्थित थे।
