देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने कोरोना संकट के मद्देनजर सोमवार को मुस्लिम समुदाय का आह्वान किया कि वे रमज़ान के पवित्र महीने में अपने घर पर ही इफ़्तार एवं इबादत करें.
मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि मुस्लिम कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों और सामाजिक दूरी का पालन करें. उन्होंने कहा कि रमज़ान के पाक दिनों में राष्ट्र की खुशहाली और बेहतर स्वस्थ के लिए दुआ करें. मौलाना मदनी ने कहा कि रमज़ान के दौरान नमाज़-ए-तरावीह की पाबंदी करें और सभी लोग अपने-अपने घरों में ही नमाज़ पढ़ें.
मौलाना मदनी ने कहा कि मस्जिदों में सिर्फ इमाम सहित चार लोग नमाज अदा करें और बाकी तमाम लोग घरों में रहकर नमाज़ पढ़ें और इस महामारी से बचाव के लिए दुआ करें.
