युवाओं ने बनाई टीम , बुलेट बाइक पर सवार युवा घर-घर पहुंचा रहे राशन।

0

दरभंगा: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर हर कोई अपने स्तर पर कार्य कर रहा है। इसे लेकर कई तरह की एडवायजरी जारी हो चुकी है। वहीं दरभंगा शहर में लॉकडाउन के चलते कई गरीब परिवारों को जीवन यापन करने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मजबूर लोगों के घर तक सूचना मिलने पर बुलेट बाइक पर सवार युवाओं की टीम गरीबों व जरूरतमंदों के घर घर जाकर राहत सामग्री का वितरण कर रही हैं।

टीम में शामिल युवा राकेश झा ने बताया कि उन्हें जब सूचना मिलती है कि कहां गरीबों को राशन की जरूरत है। उस जगह युवाओं की टीम के साथ चावल, दाल, साबुन, तेल व मसाले का पैकेट बनाकर पहुंच रहे हैं और गरीबों के बीच राहत सामग्री बांट रहे हैं। इन युवाओं की टीम द्वारा राहत सामग्री के साथ साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। लोगों को कोरोनो जैसी वैश्विक महामारी से बचने की उपाय बताया जा रहा है।

युवाओं का यह प्रयास वाकई सराहनीय है। इनसे प्रेरणा लेकर अन्य नोजवानों को भी आगे आकर अपने-अपने गांव-शहर व मुहल्ले में ऐसे प्रयास किए जाना चाहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here