दरभंगा । डीएमसीएच में शुक्रवार को गोली से घायल मधुबनी जिले के विस्फी थाने क्षेत्र के जफरा पंचायत के मुखिया रंजू देवी के पति पवन यादव को भर्ती कराया गया। पेट के दाहिने तरफ में गोली लगने से आंत सहित कई पार्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया है। बावजूद, डॉ. जगदीश चंद्रा ने ऑपरेशन कर गोली निकालने में कामयाब रहे।चिकित्सक ने फिलहाल स्थिति नाजुक बताई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विस्फी प्रखंड कार्यालय से पंचायत समिति की बैठक में शामिल होकर मुखिया रंजू देवी अपने पति पवन यादव के साथ बाइक से अपने घर जा रही थी। इसी बीच सिमरी के पास दो बाइक पर सवार बदमाशों ने पहले पवन को रोका । इसके बाद गोली मारकर फरार हो गया। मुखिया के अनुसार गोली चलाने वाले में सिमरी गांव के अमित कुमार कर्ण, उज्जवल कुमार कर्ण, वंटी और बब्लू कुमार कर्ण सहित चारों के पिता कृष्ण लाल कर्ण शामिल थे। घटना के पीछे जल-नल योजना के ठेकेदारी विवाद बताया जा रहा है। मुखिया ने आरोप लगाया कि अमित नल-जल योजना में फर्जी ढंग से चेक हासिल कर 50 हजार की जगह 7 लाख 50 हजार रुपये का चेक बना लिया। इस विवाद को लेकर मुखिया और उनके पति ने पंचायत कर अमित को दोषी ठहरायाथा। इससे नाराज होकर अमित ने अपने भाई और पिता के साथ घटना को अंजाम दिया है। बेंता ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि जख्मी का फर्द बयान लिया जा रहा है।
