मिथिला विश्वविद्यालय SU चुनाव में ABVP की जीत पर बोले गोपाल जी, पीएम मोदी के साथ हैं देश के युवा

0

दरभंगा । बुधवार को LNMU छात्र संघ चुनाव के परिणाम अभी-अभी आए हैं और सेंट्रल पैनल पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सभी 5 सीटों पर शानदार विजय प्राप्त की हैं। एबीवीपी की जीत देश के हर युवा की जीत है। इस अवसर पर बिहार भाजपा उपाध्यक्ष श्री गोपाल जी ठाकुड़ ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों और धारणाओं को आगे बढ़ाने और जनसेवा करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

जहां तक LNMU चुनाव का सवाल है हमें दरभंगा के युवाओं के चयन पर पूर्ण विश्वास है कि उन्होंने सही और योग्य उम्मीदवार का चुनाव किया है और एबीवीपी उन सभी युवाओं की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरी उतरेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कभी भी भेदभाव की राजनीति नहीं करती बल्कि सबका साथ-सबका विकास की तर्क पर काम करती है और यही कारण रहा कि हमने छात्र संघ चुनावों में भी विराट जीत हासिल की है।

श्री ठाकुड़ ने कहा कि भाजपा ने युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए समर इंटर्नशिप, प्रधामंत्री कौशल विकास योजना, जैसी कई नीतियां भी तैयार की है जो कि आने वाले समय में युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए काम आएगी। क्योंकि अगर युवाओं का विकास होगा तो देश का विकास होगा। श्री गोपाल ठाकुड़ ने कहा कि आज देश में विकास की लहर दौड़ रही है और आगामी चुनावों में भी भाजपा सरकार पीएम मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here