दरभंगा । बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पटना आगमन पर उनके स्वागत की तैयारियां जोरों पर है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मिथिला क्षेत्र के प्रभारी गोपालजी ठाकुर ने इसको लेकर विशेष अभिनंदन की तैयारी की है। अमित शाह के स्वागत के लिए मखाना माला, मिथिला पेंटिंग्स और विशेष पाग तैयार किया गया है। 15 -16 को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में अध्यक्ष अमित शाह एवं अन्य अतिथियों का मिथिलांचल की ओर से सम्मान किया जाएगा। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक बेनीपुर श्री गोपाल जी ठाकुर को मिथिला की ओर से स्वागत का प्रभारी बनाया गया है। श्री ठाकुर ने बताया कि नेताओं का मिथिला की परंपरा अनुसार पाग, मिथिला पेंटिंग के चादर, मखाना माला एवं मिथिला पेंटिंग से स्वागत किया जाएगा।
