मिथिला के नवजागरण के अग्रदूत थे ललित बाबू : कुलपति

0

दरभंगा । लनामिविवि में स्व. ललित नारायण मिश्र की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार ¨सह ने विवि के पदाधिकारियों के साथ विवि मुख्यालय स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद परिसर स्थित स्व. रामेश्वर ¨सह, स्व. महेश ठाकुर, स्व. नागार्जुन, स्व. रंगनाथन एवं गांधी सदन में महात्मा गांधी की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. ¨सह ने कहा कि ललित बाबू मिथिला की अस्मिता के प्रतीक एवं उसके नवजागरण के अग्रदूत थे। उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि मिथिला का सम्यक विकास है। कार्यक्रम में प्रतिकुलपति प्रो. जय गोपाल, कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, प्रो. विनोद कुमार चौधरी, डॉ. बैद्यनाथ चौधरी, कुलानुशासक डॉ. अजीत चौधरी, डीएसडब्ल्यू प्रो. रतन कुमार चौधरी, संकायाध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार झा, विभागाध्यक्ष प्रो. चंद्रभानु प्रसाद ¨सह, प्रो. नवीन कुमार अग्रवाल, प्रो. हरेकृष्ण ¨सह, डॉ. रहमतुल्लाह, डॉ. मुनेश्वर यादव, विनोद कुमार, डॉ. केके साहू, प्रो. विनय कुमार चौधरी, भूसंपदा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार यादब, मधुमाला कुमारी, कौशलानंद श्रीवास्तव समेत कई पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here