पटना । चेतना समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय ९ एवं १० मार्च को पटना स्थित विद्यापति भवन में अन्तर्राष्ट्रीय मैथिल संस्था सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है।
इस चर्चित सम्मेलन में मिथिला के “यंगेस्ट लिविंग लीजेंड” कहे जाने वाले सख्सियत डॉ बीरबल झा मिथिलालोक फाउंडेशन के प्रतिनिधि के रूप में भाग लेंगे।
गौरतलब है कि डॉ बीरबल झा के सफल नेतृत्व में “पाग बचाओ अभियान” चलाया गया था, जिसमें करोड़ों मिथिलावासी एवं प्रवासी ने भाग लिया था।
परिणामस्वरूप, मिथिला की इस संस्कृतिक अभियान को मान्यता देते हुए भारत सरकार ने २०१७ में मिथिला की सांस्कृतिक प्रतिक चिन्ह पाग पर डाक टिकट जारी की थी।
मिथिला के इतिहास में डॉ बीरबल झा की यह बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। दर्जनों पुस्तक के लेखक डॉ झा का कहना कि मिथिलावासी एवं मैथिल प्रवासी को एकजुट करना वक्त का तकाजा ही हैं। मिथिला एक उर्वर भूमि है जिसे परखने के जरुरत है।
