महंगाई व अपराध की बढ़ती घटना से बिहार हो रहा कलंकित : भोला यादव

0


दरभंगा । बहादुरपुर विधायक भोला यादव ने जलवार पंचायत के कमरौली महादेव स्थान व राजारौली दुर्गा मंदिर परिसर टेंगूआ रामजनाकी मंदिर पोखर में घाट तथा राजारौली महादलित टोला में सामुदायिक भवन निर्माण का शुक्रवार को शिलान्यास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया फैजान अहमद व संचालन सरपंच मनोज सिंह ने की।

शिलान्यास समारोह को संबोधित करते विधायक ने कहा कि मंहगाई व अपराध की बढ़ती घटना से बिहार कलंकित हो रहा है। राजद के प्रदेश महासचिव रघुवर राय की हत्या की उच्चस्तरीय जांच हो। डबल इंजन की सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है। व्यवसायी, ठेकेदार, अधिकारी जनप्रतिनिधि व राजनेता तक भय के माहौल में है। सुशासन की दुहाई देने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनमत वोट के साथ विश्वासघात कर सत्ता की राजनीति करने में लगे है। पूर्व जिला परिषद भोला सहनी ने कहा कि भाजपा सरकार जाति धर्म के नाम पर सामाज में नफरत फैला कर वोट हासिल करना चाहती है। प्रखंड राजद अध्यक्ष इंद्रमोहन सिंह ने कहा कि राजद की नींव को मजबूत कर बूथ लेवल कमेटी, पंचायत अध्यक्ष, गांव-गांव में लालू-तेजस्वी के सिद्धांत से अवगत करावें। पूर्व मुखिया कृष्ण लाल दास ने आगत-अतिथियों का पाग-चादर से सम्मानित किया। मौके पर अजय सहनी, मकसूद नद्दाफ, बैजू सहनी, राकेश कुमार, पप्पू ठाकुर, नरेश ¨सह, देवन सहनी, लक्ष्मण बैठा, छोटू ठाकुर, रामदास दास आदि मौजूद थे।

न्यूज़ ऑफ मिथिला पर भरोसा जताते हुए विज्ञापन सहयोग हेतु लोकहित ग्लोबल स्कूल का आभार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here