पटना । बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक गोपाल जी ठाकुड़ ने कहा कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने संविधानिक और लोकतंत्र की मर्यादा को ताक पर रख दिया है. उन्होंने अपने करतूत से संघीय ढांचे पर करा प्रहार किया है. शारदा और रोज वैली घोटाले में सवालों के घेरे में आए लोगों को बचाने के लिए उन्होंने अदालत और सीबीआइ का अपमान किया. जांच में बाधा डालकर, सीबीआई दफ्तर और जांच कर रहे अधिकारी के घर को बंधक बनाकर उन्होंने संविधानिक व्यवस्था को चुनौती दी है.
उन्होंने कहा कि आरोपी अधिकारी के घर पर सीएम का जाना और उसे सील्ड कवर देना अप्रत्याशित है. इतना ही नहीं घोटालेबाजों को बचाने के लिए धरने पर बैठ जाना हैरान करता है. श्री ठाकुड़ ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को बंगाल में सभा करने की इजाजत नहीं देना तानाशाही की इंतहा है. आने वाले चुनाव में जनता टीएमसी को सबक सिखाएगी.
