‘मन की बात‘ कार्यक्रम के जरिए आज स्कूली बच्चों से रूबरू हुए प्रधानमंत्री

0

दरभंगा, अभिनव सिंह । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ‘मन की बात‘ कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों से रूबरू हुए। कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री ने बच्चों को परीक्षा के दौरान होने वाली तनाव को दूर करने के गुर बताए। हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बच्चों को दिखाया गया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महनोली में भी सभी शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने एक साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात गंभीरता पूर्वक सुनी।

न्यूज़ ऑफ मिथिला पर भरोसा जताते हुए विज्ञापन सहयोग हेतु लोकहित ग्लोबल स्कूल का आभार

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस तरह के कार्यक्रम को सुनने के बाद बच्चों में एक नई ऊर्जा उत्पन्न होती है। बच्चों मे इस तरह का कार्यक्रम प्रधानमंत्री के द्वारा दिए जाने से काफी उत्साह दिखाई दिया।
इस मौके पर मौजूद प्रमोद कुमार साह, शंभू पासवान,राजीव चौधरी, मिथिलेश कुमार सिंह, नंदलाल पासवान, राजेश प्रधान, कुमारी रेनू शास्त्री, शिव शंकर चौधरी आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here