दरभंगा,न्यूज़ ऑफ मिथिला । जिला जनसपंर्क पदाधिकारी ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि लोक आम चुनाव, 2019 में 06-मधुबनी लोक सभा क्षेत्रान्तर्गत 86-केवटी एवं 87-जाले विधान सभा क्षेत्र के वैसे मतदान कर्मी जो 86-केवटी अथवा 87-जाले विधान सभा क्षेत्र के मतदाता हैं, के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु फेसिलिटेशन केन्द्र की स्थापना +2 शफी मुस्लिम हाई स्कूल, लहेरियासराय, दरभंगा में किया गया है। वैसे मतदान कर्मी जिन्होंने फार्म 12 भरा है, वे अपना मतदान डाक मतपत्र के द्वारा कर सकते हैं।
मतदान कार्य दिनांक 01 मई 2019 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक चलेगा।
