मधुबनी:: कोरोना वायरस से जंग जीतकर 15 और लोग लौटे घर

0

मधुबनी। झंझारपुर नर्सिंग स्कूल के कोविड केयर सेंटर में बीते 02 मई से 05 जून के बीच आए 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज को भर्ती किया गया था। कोविड केंद्र में भर्ती के बाद इस कोरोना मरीज का लगातार द्वितीय सैंपल जांच का रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इस सेंटर से बुधवार को घर भेज दिया गया। आज कोरोना जंग जीतने वाले लोगों में झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड न. 13 के विष्णुदेव चौधरी(25), गोधनपुर का मुकेश कुमार राम(17), जाकीर अंसारी(47) एवं सईद अंसारी(50), कोठिया का राजा राम(33), लखनौर के छरापट्टी का राजा महतो(46), सोनारपट्टी का शंकर महतो(53) एवं कटमाखोर का अर्जुन महतो(46), मधेपुर के प्रसाद का गंगाराम महतो(38) एवं सुरेश नुनिया(35) शामिल हैं।

दूसरे प्रदेश से आने के बाद इन्हें अपने क्षेत्र के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। कोविड सेंटर से विदाई के समय मौजूद अस्पताल के डीएस डॉ. किशोर चंद्र चौधरी न. कोरोना का जंग जीतने वाले दोनों युवकों को कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग साथ ही निर्धारित दूरी का पालन करने का निर्देश दिया। इस सेंटर से जहां दस लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आने पर छोड़ा गया है। वहीं फुलपरास एवं मझौड़ा गांव से आए दो कोरोना मरीजों को भर्ती किया गया है। अब इस सेंटर पर कोरोना मरीजों की कुल संख्या 23 रह गई है। विदाई के समय डीएस के अलावा डॉ. पवन कुमार, डॉ. प्रसन्न कुमार मिश्रा के अलावा अस्पताल प्रबंधक श्याम चौधरी सुशील कुमार एवं एएनएम आदि मौजूद थे। जयनगर में 28 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव, अस्पताल से छुट्टी मधुबनी। जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के नर्सिंग स्कूल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉ•िाटिव 28 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद बुधवार शाम सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। कोरोना वायरस को मात देकर निकले इन लोगो को चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर विदा किया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार रोनित ने बताया कि डिस्चार्ज किये गए 28 कोरोना पॉ•िाटिव मरीजो मरीजो को 14 दिन आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। ये सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं। कस्तूरबा विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर से रेफर युवक कोरोना पॉजिटिव मधुबनी। गत 30 मई को कस्तूरबा विद्यालय भूपट्टी से रेफर किए गए युवक कोरोना पॉजिटिव निकला। बता दें कि उक्त युवक रेड जोन से आया था। जो भूपट्टी अवस्थित क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहा था। इसकी तबियत अचानक 29 मई को बिगड़ी। ।चिकित्सकों की टीम ने मधुबनी रेफर कर दिया। उस वक्त इनके दिल की बीमारी की आशंका हुई थी। हालांकि एबुंलेंस की अनुपलव्धता के कारण युवक को रेफर के 24 घंटे बाद मधुबनी से आए एंबुलेंस इलाज को ले गया था। बता दें कि इससे पूर्व रेड जोन से लौटे बलानसेर के एक युवक तथा इसी जोन से लौटे बेला के एक युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इस प्रकार दूसरे प्रदेश से लौट रहे लोगों में कोरोना पॉजिटिव की शिकायत मिलने से लोगों में दहशत है।

हरलाखी भी कोरोना की चपेट में, दो संक्रमित मिले

मधुबनी। अब तक कोरोना से बचे प्रखंड में बुधवार को दो व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। कोविड-19 का पहला मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। दोनों व्यक्ति करुणा पंचायत के बेला टोल निवासी है। एक की उम्र 45 व दूसरे की 50 वर्ष है। दोनों के मुंबई से आने की बात भी कही जा रही है। रिपोर्ट आने के साथ ही सभी को सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है।

बताया जाता है कि छह जून को 131 लोगों का सैंपल लिया गया था। इसका रिपोर्ट अभी आनी शेष है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसमें भी कई पॉजिटिव हो सकते है। इस संबंध में हरलाखी स्वास्थ्य विभाग कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है। हालांकि, बीडीओ अरुणा कुमारी चौधरी ने कहा कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री व संपर्क में आए लोगों की पड़ताल की जा रही है। कोरोना मरीज मिलने पर इपिसेंटर एवं कंटेनमेंट जोन घोषित

मधुबनी। गत दिनों झंझारपुर प्रखंड का 01 पुरुष, राजनगर प्रखंड का 10 पुरुष एवं 3 महिला, मधेपुर प्रखंड का 01 पुरुष, खजौली प्रखंड का 03 पुरुष एवं लौकही प्रखंड का 01 पुरुष कोरोना के कोरोना से संक्रमित होने की रिपोर्ट में पुष्टि की गई थी। जिस कारण उक्त प्रखंड के संबंधित स्थल जहां कोविड-19 मरीज मिले की पुष्टि हुई थी, उन स्थलों को इपिसेंटर घोषित कर उसके तीन किमी परिधि वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन भी जिला पदाधिकारी द्वारा घोषित कर दिया गया है। झंझारपुर प्रखंड के भंडारी टोला, राजनगर प्रखंड के बलुआहा भटसीमर, बलहा, मच्छ्टटा चौक, मिर्जापुर, कोईलख, शाहपुर, ब्रह्मोत्तरा, राघोपुर बलाट, खजौली प्रखंड के गोबरौरा, ठाहर, चतरा, लौकही प्रखंड के मंशापुर में जिस स्थल पर करोना मरीज मिला था उस स्थल को इपिसेंटर एवं उसके तीन किमी परिधि वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्षों, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत की जाने वाली सभी गतिविधियों के लिए विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं कृत कार्रवाई का दैनिक रिपोर्ट ससमय भेजने का निर्देश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here