न्यूज डेस्क. बिक्की कुमार झा को जन अधिकार पार्टी युवा परिषद का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया गया है। युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरपिंदर सिंह मान ने गुरुवार को इस आशय का पत्र जारी किया है।
बता दें कि विक्की झा मधुबनी जिले के बरदाहा गांव के मूल निवासी हैं । मनोनय पर परिषद के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
इस आशय की जानकारी देते हुए बिक्की झा ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव के द्वारा उन्हें पार्टी के शीर्ष कार्यकारिणी में एक महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है।उन्होंने पार्टी सुप्रीमों के भरोसे पर खड़ा उतरते हुए जन अधिकार पार्टी के संगठन को सुदृढ़ एवं धारदार बनाने तथा पार्टी के संघर्षात्मक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों में अपनी सशक्त भूमिका निभाने का भरोसा दिलाया।
