दरभंगा । रेलवे बोर्ड की ओर स्वीकृति मिलने के बाद शनिवार को मंडन मिश्र हॉल्ट से उदघाटन, ट्रेन को सांसद गोपालजी ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर दरभंगा के लिए रवाना किया। पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के सकरी-मंडन मिश्र रेलखंड पर आमान परिवर्तन के उपरांत 9 कोच वाली सवारी ट्रेन का मंडन मिश्र से दरभंगा के बीच अब नियमित परिचालन किया जाएगा।
मौके पर समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक आरके गुप्ता, एडीआरएम एसआर मीणा, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक विष्णु कुमार, सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रमुख पवन यादव, मनीगाछी बीडीओ मनोज कुमार राय, सीओ रवींद्र कुमार चौपाल, विनय कुमार झा, अजय कुमार राम, श्याम मिश्र, नरेंद्र झा, रजनीश कुमार झा, राहुल चौधरी, उगन प्रसाद, पवन कुमार झा, मोहम्मद अलकामा, गंगा पासवान आदि मौजूद रहे। डीआरएम गुप्ता ने बताया कि रविवार से प्रतिदिन दरभंगा से मंडन मिश्र हॉल्ट तक अप एंड डाउन सवारी गाड़ी चलेगी।
आमान परिवर्तन के लिए 27 मई 2017 से सकरी झंझारपुर छोटी लाइन पर सवारी गाड़ी का परिचालन बंद था। दो साल बाद ट्रेन परिचालन शुरू होने से आम लोगों में खुशी है। आसपास के लोगों की भारी भीड़ अलसुबह से ही मंडन मिश्र हाल्ट परिसर में आकर इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए आतुर थी। 17 मार्च 2019 को पूर्वी क्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त मो. लतीफ खां ने मोटर ट्रॉली से सकरी से मंडन मिश्रा हाल्ट तक सभी चीजों को बारीकी से निरीक्षण किया।
वापसी में नौ कोच वाली स्पेशल ट्रेन से 105 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से मंडन मिश्र हाल्ट से सकरी तक आए। इसके बाद परिचालन को मंजूरी दे दी गई थी। अब लोगों की नजर सकरी निर्मली फारबिसगंज रेलखंड के आमान परिवर्तन पर टिकी है। इस कार्य के पूरा होने बाद कोसी महासेतु से ट्रेनें कम दूरी तय कर पूर्वोत्तर राज्यों से मिथिलांचल की राजधानी दरभंगा आ सकेगी। दिल्ली की दूरी दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज के रास्ते 300 किलोमीटर तक कम होगी।
