भाजपा ही लड़ेगी दरभंगा लोकसभा चुनाव

0

दरभंगा । जिले के दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के अलीनगर विधान सभा के गनौन, पाली,हनुमाननगर, एवं विभिन्न गाँवों में भाजपा बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री बाबुल कुमार झा ने जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तन मन धन से तैयार रहने को कहा और संगठन की मजबुती पर बल दिया। उन्होंने सदस्यता अभियान मे अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया साथ ही एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार केन्द्र मे नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे बनाने की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा की दरभंगा लोकसभा सीट जनसंघ के समय से ही भाजपा की परंपरागत सीट रही है और 2019 के लोकसभा चुनाव मे भी दरभंगा से भाजपा ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए बताया की किसी भी प्रकार के अपवाह पर ध्यान नहीं देते हुए पूरे ऊर्जा के साथ एक बार फिर से दरभंगा में कमल खिला कर मोदी जी को दिल्ली में एक मज़बूत सरकार बनाने में अपना सहयोग करे और संकल्प ले आने वाले लोकसभा चुनाव तक हर घर जायेंगे और कमल खिलाने का आह्वान करेंगे साथ में युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष नन्दकिशोर झा “बेचन”, संजय झा, प्रवीण कुमार, राजन मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here