दरभंगा : युवा भाजपा कार्यकर्ता बालेन्दु झा बालाजी के नेतृत्व में शुभंकरपुर क्षेत्र में कोरोना संकट के मद्देनजर राहत वितरण का कार्य अनवरत जारी है । शुक्रवार को स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर शुभंकरपुर स्थित डाकघर में पहुंचकर वहां के डाक कर्मियों को मिथिला की परंपरा के अनुसार सम्मानित करने का कार्य किया।
सम्मान पानेवालों में उप डाकपाल अनिल कुमार साफी, अमरनाथ यादव, पप्पू पासवान, और सैलो देवी शामिल थीं। सम्मान प्राप्ति के बाद उप डाकपाल अनिल साफी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान पाकर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं | लंबे कार्य अनुभव में पहली बार किसी ने उन सभी डाक कर्मियों को सम्मानित करने का कार्य किया है | इसके लिए वह सभी कर्मचारियों की तरफ से बालेन्दु झा और उनकी टीम को हृदय से धन्यवाद देते हैं।
इस संबंध में श्री झा ने बताया कि क्षेत्र में राहत वितरण का कार्य अनवरत जारी है | शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर आज उनलोगों ने स्थानीय डाक कर्मियों को सम्मानित करने का कार्य किया है और इसी प्रकार गांव के सभी ‘कोरोना वारियर्स’ का सम्मान निरंतर जारी रहेगा। आज के इस सम्मान व राहत वितरण कार्यक्रम में विजय राय, जय भारद्वाज, कमलेश राय, रामबाबू साह, कृष्ण मोहन राय, शिवकुमार साह, रौशन झा, प्रत्युष कुमार, रामा कुमार, दिलीप झा, अनीष कुमार, पंकज कुमार व बमबम आदि कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
