नई दिल्ली,अभिषेक मिश्रा । कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2016 में पाकिस्तान पर हुये उड़ी सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान सेना के उत्तरी कमान के प्रधान सेनापति रहे लेफ्टिनेंट जेनरल दीपेंद्र सिंह हुड्डा को अनौपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल कराया। गौरतलब रहे की ये वही डीएस हुड्डा हैं जिनके देखरेख में उड़ी सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया था।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के लिए एक विजन पेपर तैयार करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक टास्क फोर्स का गठन किया है। लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा (retd) को टास्क फोर्स को नेतृत्व करने के जिम्मेदारी दी गयी है। वे विशेषज्ञों के एक समूह के परामर्श से पेपर तैयार कर कांग्रेस पार्टी को सौपेंगे जो कांग्रेस पार्टी का आने वाले चुनाव में एक विज़न होगा।
