दरभंगा,संवाददाता । ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन की ओर से रविवार को डरहार गाँव में श्री गुणानंद झा की अध्यक्षता में ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम में आए प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर चौधरी ने कहा कि गरीब के हितों की बात सभी पार्टियांं करती है पर लाभ देने का वक्त जब होता है तब ये पार्टीयां जातिगत आधार पर लाभ देने की बात करते हुए लाभ देती है। जबकि गरीबी जाति देखकर नहींं होती है। उनके साथ सौतेलापन व्यवहार किया जा रहा है। पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करने एवं इसके लिए अनुमंडल स्तर पर प्रचार प्रसार करने पर विशेष बल दिया गया। साथ ही श्री अशोक कुमार चौधरी को सर्वसम्मति से प्रखंड संयोजक बनाया गया। मौके पर जिला अध्यक्ष प्रभाकर झा,फूलकुमार झा ‘टेकटरिया,पूर्व उपप्रमुख देव कुमार झा,जिला उपाध्यक्ष रंजीत झा गगन जी ,बिमल चौधरी,कृष्ण कुमार चौधरी,राधे श्याम चौधरी,राघवेंद्र चौधरी,प्रदीप चौधरी,राम प्रकाश चौधरी,उमेश चौधरी,अजित कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।
