मधुबनी : बेनीपट्टी प्रखंड के बनकट्टा गांव में संचालित बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा द्वारा बुजुर्ग और महिला ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने तथा दूरी तय करने की समस्या से निजात दिलाने के लिये (बैंक आपके घर) सेवा शुरू किया गया है।
बीओआई शाखा द्वारा प्रथम चरण में बनकट्टा पंचायत के मध्य विद्यालय दामोदरपुर में कैंप लगाया गया, जिसमें समाजिक दूरी बनाकर लाभूकों के खाते में पीएमजीकेवाई सहित अन्य मद की राशि का भुगतान किया गया। इस कैंप में लगभग 200 से अधिक ग्राहकों के बीच नगद राशि का भुगतान किया गया।
इस मौके पर बैंक प्रबंधक महेंद्र सिंह ने कहा कि बैंक ऑफ़ इंडिया के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन कराने एवं ग्राहकों को अधिक दूरी तय करने से निजात दिलाने के उदेश्य से बैंक आपके घर सेवा शुरू की गयी है। इस सेवा से ग्राहकों को काफी सहुलियत मिलेगी, साथ ही दूरी तय नही करना पड़ेगा। इधर बैंक आपके घर सेवा की शुरूआत होने से ग्राहकों में खुशी व्याप्त है।
