बेनीपुर विधायक ने कहा- महिनाम व रमौली में बनेगा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

0

दरभंगा । राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दरभंगा प्रमंडल के दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर जिला के विभिन्न प्रखंडों में करोड़ों रुपये की लागत से पांच अतरिक्त स्वास्थ्य केंन्द्र व आठ स्वास्थ्य उपकेंन्द्रों के निर्माण की स्वीकृति गुरूवार को दी है। जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बेनीपुर विधायक सुनील चौधरी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जिन पांच अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंन्द्र व आठ स्वास्थ्य उपकेन्द्रों के भवन निर्माण की स्वीकृति दी है उसमें दरभंगा जिले के बेनीपुर प्रखंड में अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महिनाम, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रमौली, जाले प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेन्द्र करवा तरियानी व स्वास्थ्य उप केन्द्र मस्सा शामिल हैं। बेनीपुर प्रखंड में बलनी व जरिसो गांव में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन का निर्माण कार्य करवाने की स्वीकृति कुछ दिन पहले ही मिल चुकी है। विधायक ने कहा कि इन पांच अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्रों के भवनों का निर्माण 8 करोड 25 लाख 15 हजार रुपये की लागत से होगी। आठ स्वास्थ्य उपकेंद्रों का भवन निर्माण 10 करोड़ 40 लाख 99 हजार रुपये की लागत से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here