बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में सांसद से भी सहयोग की अपील।
दरभंगा: भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप ठाकुर इनदिनों बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर लगातार जन संपर्क एवं जनजागरूकता अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को उन्होंने दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर से मुलाकात उनका भी सहयोग इस अभियान के लिए मांगा।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रदीप ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने और बेटी के भविष्य को सुरक्षित करने केलिए सुकन्या समृद्धि योजना का खाता हर दस वर्ष तक की बेटी का खुल जाए, इसी अभियान में लगे हैं। लोग जागरूक भी हो रहे हैं। इस खाता को खोलने में डाक विभाग का अच्छा सहयोग मिल रहा है। परंतु बैंकों का सहयोग अपेक्षाकृत नही मिल रहा है। इसी को लेकर सांसद के समक्ष जिला प्रशासन एवं बैंकों द्वारा सहयोग प्रदान करने का निर्देश अपने स्तर से देने का अनुरोध किया है।
श्री ठाकुर ने बताया सांसद गोपालजी ठाकुर ने उनकी बातों को गम्भीरता से लिया एवं अभियान में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
