पटना,आइएएनएस ।
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला। बीजेपी पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि जो लोग बीजेपी के साथ हाथ मिला लेते हैं या उनके गठबंधन में शामिल हो जाते हैं वे ‘राजा हरिश्चंद्र’ हो जाते हैं और उनसे अलग रहने वाले भ्रष्टाचारी।
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘भ्रष्टाचार से समझौता न करने’ के बयान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘नीतीश ने जब से बीजेपी को अपने साथ मिलाया है, तब से सृजन घोटाला सहित बिहार में 36 घोटाले हो गए हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि सृजन घोटाले में नीतीश कुमार की सीधी संलिप्तता है और इसी से बचने के लिए उन्होंने बीजेपी को अपने साथ मिलाना उचित समझा।
‘एनडीए में शामिल ने होते तो नीतीश पर हो जाता मुकदमा’
तेजस्वी ने नीतीश कुमार से सवाल करते हुए कहा, ‘आखिर उन्होंने पहले बीजेपी का साथ क्यों छोड़ा था? मुख्यमंत्री को वजह बतानी चाहिए थी। क्या उन समस्याओं का समाधन हो गया, जिसके कारण उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ा था?
आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि जो भी बीजेपी से हाथ मिला लेता है, वह ‘राजा हरिश्चंद्र’ हो जाता है। तेजस्वी ने नीतीश के बारे में कहा कि अगर नीतीश एनडीए में शामिल नहीं होते तो उनके खिलाफ मुकदमा हो जाता है।
तेजस्वी ने नीतीश पर लगाया सृजन घोटाले में संलिप्तता का आरोप
कहा- बीजेपी से हाथ न मिलाते तो नीतीश के खिलाफ हो जाता मुकदमा
नीतीश कुमार अब संघयुक्त भारत बनाने की बात करने लगे हैं।
नीतीश पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘एक समय नीतीश संघमुक्त भारत बनाने की बात कर रहे थे और अब संघयुक्त भारत बनाने में लगे हुए हैं। नीतीश हमेशा से कहते रहे हैं कि वह भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करने वाले हैं लेकिन उनके कार्यकाल में 36 घोटाले हो गए।
