दरभंगा । सांसद गोपालजी ठाकुर ने मखाना का जियोग्राफिकल इंडिकेशंस (जीआई) टैगिग मिथिला मखाना के नाम से किए जाने की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग और रेल मंत्री पीयूष गोयल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से आग्रह किया। सांसद ठाकुर ने इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री गोयल को पत्र भी लिखा था। सांसद ने कहा कि मखाना मिथिला की पहचान है। प्रमुख फसल मखाना की उपज मुख्य रूप से सिर्फ मिथिला क्षेत्र में होती है। पूरे देश के उत्पादन का लगभग 80 से 90 फीसद उपज मिथिला के विशाल क्षेत्र में ही होती है। उन्होंने कहा कि मखाना की महत्ता को देखते हुए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 2002 में मिथिला के केंद्र दरभंगा में राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र की स्थापना की गई थी। ताकि, मखाना का विकास उच्च स्तर पर हो सके। उन्होंने कहा कि मिथिला मखाना के नाम से जीआई टैगिग होने पर आठ करोड़ मिथिलावसी गौरवांवित होंगे। मिथिला क्षेत्र में उपजने वाले मखाना का जीआई टैगिग मिथिला मखाना के नाम होने से मिथिला क्षेत्र की संस्कृति और पहचान को बल मिलेगा। बताया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग दौरान मंत्री गोयल ने सकारात्मक संदेश दिया है।
