बिहार के मुख्यमंत्री के नाम इस मैथिल युवा का खुला संदेश…। न्यूज़ ऑफ मिथिला

0

पटना : बिहार की राजनीति में इन दिनों खुला खत लिखने की परंपरा चल पड़ी है। बिहार के मधुबनी जिले के समाजसेवी प्रदीप कुमार झा ने मुख्यमंत्री के नाम खुला पत्र लिखा है।

श्री झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बात दिल्ली से संवाद विहीन नेता के लिए पहले बिहारी लोग दिल्ली के अरविंद केजरीवाल जी को खटक गए अब उद्धव ठाकरे जी को खटक रहा है। अब समय आ गया है कि बिहार को ऐसा कुछ करना चाहिए कि भविष्य में पलायन की नौबत ही ना आए अपने घर रहो और खुश रहो भविष्य के बिहार के लिए युवा पीढ़ी आगे आए। श्री झा ने सोशल मीडिया पर खुले तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम खुला संदेश दिया हैं। बता दें कि श्री झा बिहार के मिथिला क्षेत्र से आते हैं। मैथिली भाषा और संस्कृति को बढ़ावा मिले इस उद्देश्य से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मैथिली कार्यक्रमों का आयोजन करवाते रहे हैं। इस प्रकार के अनेक मैथिली भाषा के कार्यक्रमों में उनकी सक्रियता बनी रहती है। खासकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को बराबर मिथिला-मैथिली के विकास की मुद्दे हो या बिहार में रोजगार की समस्या पर लगातार सोशल साइट्स ट्विटर-फेसबुक व ईमेल के माध्यम से सरकार को घेरते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here