दरभंगा, संवाददाता । बाढ़ के पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। घनश्यामपुर से एक और जाले से दो लोगों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा है। घनश्यामपुर में युवक की जान अपने तीन दोस्तों को डूबने से बचाने के दौरान चली गई। मातम के बीच सभी उसके साहस को सलाम करते रहे।
जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के र्कोथु पश्चिमी पंचायत की सोनहद गांव में दोपहर में तालाब में डूब रहे साथियों को बचाने के दौरान एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक गांव के ही हीराकांत झा का पुत्र कुंदन कुमार झा(19) था। बताते हैं गांव के डोभी पोखर में जेसीबी से मिट्टी की खुदाई की गई थी। तालाब में बाढ़ का पानी लबालब भरा था। गांव के चार युवक नहाने के लिए तालाब में गए। तालाब के पास पहुंचकर गोविद कुमार झा, हरिदर्शन झा, दीपक कुमार झा ने तालाब में छलांग लगा दी। गहरे पानी में जाने से सभी डूबने लगे। इस बीच कुंदन ने साहस का परिचय देते हुए बांस पकड़ा कर डूब रहे युवकों को पानी से बाहर निकाल लिया। इस दौरान कुंदन खुद फिसलकर तालाब के गहरे पानी में डूब गया। साथ गए युवकों के शोर मचाने पर वहां भीड़ जमा हो गई। मल्लाह टोला के युवकों ने पानी में कूदकर उसे बाहर निकाला। परिजन कुंदन को अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा, सीओ दीनानाथ कुमार ने पहुंचकर मौका मुआयना किया।
वहीं दूसरी ओर जाले कलवला बहेरा पोखर में घरेलू कपड़ा साफ करने पहुंचीं जाले दक्षिणी पंचायत के तेली टोला निवासी स्व. सोगारथ साहु की पत्नी उर्मिला देवी (61) का पैर फिसल गया। गहरे पानी में चले जाने से उनकी मौत हो गई। शव को अथक प्रयास के बाद ग्रामीणों ने निकल। शुक्रवार की देर शाम देउरा बंधौली पंचायत के धमाद निवासी मांझी पासवान के पुत्र रामभजन पासवान (52) की मौत गांव के पुलिया के निकट शौच जाने के क्रम में पानी में लुढ़क जाने से हो गई। रामभजन पैर से दिव्यांग था।
