दरभंगा। सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अस्थुआ पंचायत स्थित बहेड़ी चौर में दुकानदार की हुई हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का पर्दाफाश कर दिया। बहेड़ी गांव निवासी बैद्यनाथ दास के पुत्र वैजू दास ने पड़ोस के दो दोस्त गंजु दास के पुत्र संजीत और छोटन दास के पुत्र गुरुदेव के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए तीनों आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए खंती, रॉड, मोबाइल सहित मृतक का चप्पल और बाइक को बरामद कर लिया। नगर एसपी योगेंद्र कुमार ने पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए कहा कि शेख मोहम्मद सैदर के पुत्र मो. नाजीम (25) की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर हुई है। मुख्य आरोपित बैजू दास मृतक के एक रिश्तेदार से प्रेम करता था। 5 जून की रात इसकी जानकारी मिलने से मृतक नाजीम ने नाराज होकर अपने रिश्तेदार के साथ आरोपित बैजू की पिटाई कर दी। यह बात आरोपित को नागवार गुजरी और उसी समय घटना को अंजाम देने के लिए प्लान बनाने लगा। पूछताछ में बैजू ने बताया कि प्रेमिका की आंखों में आंसू देखकर वह बौखला गया और नाजीम को रास्ता से हटाने का मन बना लिया। प्रेमिका की पिटाई की गई, यह बर्दाश्त करने लायक नहीं था। आरोपित बैजू की उम्र मात्र 18 वर्ष है और उसकी प्रेमिका उससे मात्र छह माह छोटी है। लेकिन, दोनों का प्रेम प्रसंग साढ़े छह साल से चल रहा था।
