दरभंगा : जिले के गोरा बौराम प्रखंड के आसी ग्राम में आदर्श मैथिली परिषद आसी के तत्वावधान में प्रसिद्ध साहित्यकार गीतकार एवं चुनाव आयोग के आइकॉन तथा आकाशवाणी दरभंगा संवाददाता मणिकांत झा का कवि कोकिल सम्मान से अलंकृत होने के उपलक्ष में समस्त ग्राम वासियों की ओर से अभिनंदन किया गया। विदित हो कि मिथिला महिला विकास संस्था कांदिवली मुंबई के द्वारा श्री झा को यह सम्मान उपाधि प्रधान किया गया था पंडित। पंडित विष्णु देव झा विकल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कई कवि कलाकार एवं साहित्यकारों ने हिस्सा लिया। आगत अतिथियों का स्वागत पाग चादर एवं माला से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आकाशवाणी के कलाकार दीपक कुमार झा द्वारा गाए गोसाऊनिक गीत से की गई। तत्पश्चात महाकवि विद्यापति के चित्र पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर स्वागत भाषण श्री शम्भू नाथ मिश्र आसी ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री विष्णु कुमार झा ने कहा कि मिथिला मैथिली के संवर्धन में आदर्श मैथिली परिषद आशी का बड़ा है अहम योगदान है। विशिष्ट अतिथि के पद से से बोलते हुए मैथिली सेनानी श्री विनोद कुमार झा ने आशीर्वाद देते हुए कहा की मणिकांत जी ऐसे ही अपने गीतों के माध्यम से समाज,साहित्यकारों कलाकारों को लाभान्वित करते रहें। इस अवसर पर दरभंगा से आए शिक्षक संघ के पूर्व प्रमंडलीय सचिव डॉ बासुकीनाथ झा ने अपने उद्बोधन में कहा कि 1956 से लगातार आज तक मैथिली और मिथिला के विकास में संलग्न सम्मानित संस्था आदर्श मैथिली परिषद आशी द्वारा श्री मणिकांत झा जी को अभिनंदन करना एक ऐतिहासिक क्षण है। मौके पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें संजीव कुमार मिश्र, शारदानंद सिंह, मिहिर कुमार मिश्र, रोहित कुमार, प्रभाकर झा, कॉसलेस चौधरी सहित लगभग एक दर्जन कवियों ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम के बीच-बीच में गीत एवं संगीत की प्रस्तुति भी रखी गई जिसमें प्रभाकर झा एवं दीपक कुमार झा की प्रस्तुतियों ने शमां बांध दिया। अपने अभिनंदन से अभिभूत श्री मणिकांत झा ने कहा की मैं अपने इस सम्मान के लिए मिथिलांचल की सबसे पुरानी संस्थाओं में से एक आदर्श मैथिली परिषद का सदा आभारी रहूंगा। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री विष्णु देव झा विकल ने मणिकांत झा को आशीर्वादित करते हुए कहा कि यह संस्था सदा ऐसे साहित्यकारों का सम्मान करती रहेगी। धन्यवाद ज्ञापन संजीव कुमार मिश्र ने किया।
