दरभंगा,अभिनव सिंह । सोमवार को पेंशनर एसोसिएशन दरभंगा की ओर से कपिलेश्वर महतो जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित पोलो मैदान धरना स्थल के नजदीक पेंशनर्स दिवस मनाया गया इस दौरान पेंशनर्स ने सरकार से कुछ मांगे भी रखी जिसमें पेंशनर्स एसोसिएशन ने सातवां वेतन आयोग के आलोक में पेंशन पुनरीक्षित 2.57 से गुना किया गया है उससे 3.68 से गुणा किया जाए दूसरी मांग है सभी पेंशनरों को गंभीर बीमारियों में इलाज हेतु सरकारी राशि की व्यवस्था की जाए तीसरी मांगे पुराना पेंशन को पुनः शीघ्र चालू की जाए वहीं चौथी मांगे के रूप में 60 वर्ष से ऊपर सभी नागरिक को ₹5000 पेंशन के रूप में दिया जाए पांचवा मांग सभी पेंशनरों को 65 वर्ष पर 20% पेंशन तथा 85 वर्ष पर 100% पेंशन दी जाए वहीं छठे मांग के रूप में सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना में बिना भेदभाव के शामिल की जाए इन सभी मांगों को लेकर पेंशनर एसोसिएशन ने पेंशनर्स दिवस के मौके पर प्रदर्शन निकाला जो धरना स्थल से लहरिया सराय टावर तक किया गया प्रदर्शन का नेतृत्व नरेंद्र मंडल जिला मंत्री एवं राम स्वार्थ सिंह राज्य उपाध्यक्ष के द्वारा किया गया वहीं प्रदर्शन में जय नारायण दत्त , राज नारायण झा , प्रमोद झा , गोपाल कृष्ण झा , उपेंद्र राय , योगेश्वर यादव , विद्यानंद मिश्रा आदि उपस्थित थे
