पूर्व MLC मिश्रीलाल सहित चार पर जानलेवा हमले का आरोप

0

दरभंगा । रैयाम थाना क्षेत्र के गोसाई टोला व समैला गांव के बीच स्थित कदम चौक पर मंगलवार को पुरानी रंजीश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पूर्व एमएलसी मिश्रीलाल यादव सहित परिवार के चार लोगों पर जानलेवा करने का आरोप लगाया गया है। जख्मी व व समैला निवासी उमेश मिश्र ने पुलिस को दिए गए बयान में पूर्व एमएलसी मिश्रीलाल यादव, पुत्र व मुखिया पति धीरज यादव, भतीजा धर्मेंद्र यादव और सुरेश यादव सहित 25-30 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया है। कहा है कि जान मारने की नियत से पूर्व एमएलसी ने उसके सिर पर फरसा से वार कर दिया। जबकि, उसके पुत्र राइफल के बट से मारकर पैर तोड़ दिया। इसके बाद अन्य लोगों लाठी-रॉड से मारने लगा। बचाने आए लोगों को भी नहीं छोड़ा। घड़ी और रुपये छीनने का भी आरोप लगाया है। बता दें कि

जख्मी मिश्र के रिश्तेदार के जमीन पर जल-नल योजना के तहत पाइप लगाया जा रहा था । विरोध करने के कारण दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों परिवार में पहले से दुश्मनी बताई गई है। इस घटना में पूर्व एमएलसी के समर्थक सुरेश यादव और कुदुश दर्जी भी घायल है। पूर्व एमएलसी का आरोप है कि उन पर जानलेवा हमला किया गया। जिसे रोकने के लिए सुरेश गया और वह शिकार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here