पीड़ित मानवता की सेवा से कोई बड़ा धर्म नही: डॉ गौरीशंकर झा

0

दरभंगा, 31 मार्च।

रोटरी क्लब विद्यापति के द्वारा राविवार को काली मंदिर के सामने हॉस्पिटल में मुफ्त हियरिंग चेकअप कैम्प और गरीब, जरूरतमंदों को मुफ्त में सुनने की मशीन दिया गया। जिसका शुभारंभ डॉ एम के बोस ई एन टी विभागाध्यक्ष डीएमसीएच एवं रोटेरियन डॉ गौरी शंकर झा असिस्टेंट गवर्नर 2019 -20 ने संयुक्त रूप से किया। डॉ एम के बोस ने रोटरी क्लब विद्यापति को स्पेशलाइज कैंप के लिए बधाई दी और कहा कि मेडिकल कैंप तो सब लगाते हैं पर स्पेशलाइज हियरिंग पर कम ही लोग सोचते हैं स डॉ गौरीशंकर शंकर झा ने कहा पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है ,रोटरी क्लब विद्यापति इतने कम समय में नया क्लब होते हुए भी शहर में जिस तरीके से समाज सेवा से जुड़े हुए काम कर रहे हैं।

इससे तो यह बात सच में साबित होता हैं कि वह सच में तारीफ के काबिल हैं। रोटरी क्लब विद्यापति के अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि हम लोग लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में रोटरी क्लब के माध्यम से कार्य कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में यह हमारा चैथा कैंप है। रोटरी का हमारा मोटो ही है (सर्विस अबव सेल्फ) स्वयं से ऊपर सेवा और हम लोग इसके तहत कार्य कर रहे हैं प्रकाश कुमार ने बताया की माता-पिता व परिजनों को किसी श्रवण शक्ति कम होने से संबंधित तकलीफों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. मौके पर रोटेरियन डॉ रोशन ठाकुर ने सभी मरीजों की श्रवण क्षमता जांची’ कुल 67 मरीज थे जिसमें से 39 जरूरतमंदों को कान की मशीन मुफ्त मे दी गई।

1 मरीज ऐसे पाए गए, जिनका डीएमसीएच में आपरेशन के लिए भेजा गया । रोटेरियन डॉ रोशन ठाकुर ने बताया कि जिन लोगों को कम सुनाई देने की समस्या है, उनका टेस्ट कर समस्या का हल निकाला जा सकता है ।दुनिया में करीब 360 मिलियन लोग कम सुनाई देने की समस्या से प्रभावित है। इनमें से करीब 32 मिलियन बच्चे शामिल है।  भारत में हर साल पैदा होने वाले 27,000 से अधिक शिशुओं में बहरेपन की शिकायत रहती है, जिससे उनका विकास अवरुद्ध हो जाता है, लेकिन इनकी पहचान अगर शुरुआत में हो जाए तो इलाज आसान हो जाता हैं। युनिवर्सल न्यूबोर्न हियरिंग स्क्रीनिंग (यूएनएसएस) से नवजात शिशुओं में श्रवण शक्ति की पहचान आसानी से की जा सकती है, बस इसके लिए माता-पिता को जागरूक करने की जरूरत है । रोटेरियन डॉ रोशन ठाकुर ने बताया की’ कई विकसित देशों में हर नवजात शिशु के लिए हियरिंग स्क्रीनिंग कराई जाती है। भारत को भी यूनिवर्सल न्यू बॉर्न हियरिंग स्क्रीनिंग को अनिवार्य बनाने पर विचार करना चाहिए ’कैंप में सचिव रोटेरियन पिनाकी शंकर, डॉ संजीव कुमार, डॉ एस के राय,आशीष सिंह,विकास झा ,राघवेष नारायण, हिमांशु शेखर ,आशीष मिश्रा, प्रकाश कुमारआदि लोग मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here