मोतिहारी,संवाददाता । पीपरा व चकिया पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दरभंगा जिले के भालपट्टी ओपी क्षेत्र से लूट के ट्रैक्टर गाड़ी के साथ बरामद कर लिया है। साथ में दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्त में आए दोनों युवक वाहन लूट गिरोह के सदस्य हैं। उनकी पहचान मुजफ्फरपुर के करजा थाना निवासी जितेंद्र सहनी व राजा सहनी के रूप में की गई है। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि राजा व जितेंद्र ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में 26 जनवरी की शाम पीपरा थाना के बालवा गांव के समीप राजमार्ग संख्या 28 से ट्रैक्टर गाड़ी संख्या बीआर 05 जिए 2211 को अपने गिरोह के साथ मिलकर लूटने की बात बताई। पुलिस इस घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त एक सफेद रंग के चारपहिया वाहन की पहचान में जुटी है। वहीं फरार दो बदमाशों की पहचान कर उनके नामों को गुप्त रख कार्रवाई कर रही है। छापेमारी टीम में चकिया थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार, पीपरा थानाध्य्क्ष संतोष कुमार शर्मा व पुलिस बल के जवान शामिल थे। जानकारी के अनुसार बदमाशों द्वारा उक्त ट्रैक्टर गाड़ी को लूट के बाद ठिकाने लगाने के लिए दरभंगा ले जा रहे थे। इसी बीच इसकी भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दरभंगा के भालपट्टी ओपी के समीप से एनएच किनारे से गाड़ी के साथ में दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। बता दें कि चकिया थाना के घासीपाकड़ निवासी महेश साह ने अपनी ट्रैक्टर के लूट को लेकर प्रथमिकी दर्ज कराई थी। महेश ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि 26 जनवरी की संध्या में जब वह मोतिहारी से वापस अपने घर लौट रहे थे तो बलवा गांव के समीप ओवरटेक कर एक मारुति सवार चार से पांच लोग उतरे तथा गाड़ी रोकते ही उसे उतार कर पहले मारपीट की। उसके बाद आंख पर पट्टी बांध उसे अपने वाहन में ले लिए। कुछ देर बाद चाप चौक के समीप गाड़ी से धक्का दे बाहर कर दिया। इसी बीच गिरोह के अन्य सदस्य गाड़ी लेकर फरार हो गए।
