पीएम मोदी को मिथिला क्षेत्र में आए बाढ़ की विभीषिका से अवगत कराएंगे दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर

0

दरभंगा । जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब आधा दर्जन प्रखंड बाढ़ कि चपेट में आ गए हैं‌। वर्तमान परिस्थिति में भी माननीय सांसद लगातार पुरी तन्मयता के साथ बाढ़ के हालातों पर नज़र बनायें हुए हैं और दरभंगा के जिला अधिकारी से संपर्क बनाकर यहां चल रहे राहत व बचाव कार्यो का लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। दरभंगा में अभी बाढ़ में फंसे लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए एन डी आर एफ एवं एस डी आर एफ की टीमें लगातार काम कर रही हैं। साथ ही दरभंगा में जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक कुल 86 जगहों पर सामुदायिक रसोई के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों को भोजन कराने की व्यवस्था चल रही है‌ इसके अलावा कई जगहों पर ढाई किलो चूरा आधा किलो चीनी 1 किलो चना मोमबत्ती और सलाई का सूखा पैकेट भी वितरित किया जा रहा है। क्षेत्र में अचानक आए बाढ़ के इस विभिषिका को देखते हुए दरभंगा के सांसद बुधवार को प्रधानमंत्री से मिलकर दरभंगा सहित संपूर्ण मिथिलांचल में आई बाढ़ की विभीषिका से आयी तबाही के साथ-साथ वर्तमान वस्तु स्थिति से भी अवगत कराएंगे.
श्री ठाकुर ने कहा केंद्र और राज्य दोनों कि सरकारें मिलकर बाढ़ पिङितो के मदद में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here